स्विगी का अनोखा सरप्राइज: गुलाब के साथ मुफ्त धनिया, लड़की हुई कंफ्यूज, नेटिज़न्स हुए हंसी से लोटपोट
Advertisement
trendingNow12611652

स्विगी का अनोखा सरप्राइज: गुलाब के साथ मुफ्त धनिया, लड़की हुई कंफ्यूज, नेटिज़न्स हुए हंसी से लोटपोट

Swiggy sends free dhaniya: एक महिला को हैरानी तब हुई जब उसके पार्टनर ने गुलाब के फूल भेजे और स्विगी ने इसके साथ मुफ्त धनिया पत्तियां भी भेज दीं. महिला ने इस अनोखी डिलीवरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

स्विगी का अनोखा सरप्राइज: गुलाब के साथ मुफ्त धनिया, लड़की हुई कंफ्यूज, नेटिज़न्स हुए हंसी से लोटपोट

Viral Post: भारतीयों के लिए धनिया का मुफ्त में मिलना हमेशा से खास रहा है. सब्जी खरीदते समय धनिया का यह छोटा-सा गिफ्ट ग्राहकों को बेहद खुश कर देता है. इस परंपरा को अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स ने भी अपनाना शुरू कर दिया है.

 हाल ही में स्विगी इंस्टामार्ट ने एक महिला को गुलाब के साथ मुफ्त धनिया भेजा, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इस अनोखे कदम पर जहां कुछ लोग हैरान थे, वहीं अधिकतर यूजर्स ने इसे मजेदार और भारतीय संस्कृति से जुड़ा बताया. इंटरनेट पर इस घटना की जमकर चर्चा हो रही है, और लोग इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किस्मत का खेल: 34 साल बाद फरार कैदी ने खुद लौटकर जेल में किया आत्मसमर्पण, जानें पूरी कहानी

स्विगी ने गुलाब के साथ भेजा धनिया

वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक महिला ने स्विगी से गुलाबी गुलदस्ता ऑर्डर किया और इसके साथ मुफ्त में धनिया भी भेजा गया. महिला ने सोशल मीडिया पर इस अनोखी डिलीवरी का जिक्र किया और लिखा कि उसे फूलों के साथ धनिया की जरूरत नहीं थी और इसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गया है.

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

वयारल इस पोस्ट को एक्स पर सुशी (@tandoorinightts) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. और कैप्शन में लिखा, "वो मुझे फूल भेजे और स्विगी ने साथ में मुफ्त धनिया भेज दिया, भाई मुझे इसकी क्या जरूरत थी?" इस पोस्ट को अब तक 4 लाख 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 10 हजार लोग इसे पसंद किए हैं. 

यूजर कर रहे हैं कमेंट 

सुशी ने गुलाबी गुलाबों के साथ धनिया पत्तियों की तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस पोस्ट को देखकर लोगों ने इसे मजेदार और अनोखा बताया. कई यूजर्स ने डिलीवरी सर्विस की इस छोटी लेकिन खास पहल की तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट किया, "दोस्त के लिए चॉकलेट और फूल ऑर्डर किए थे और साथ में धनिया की डंडी भी मिली. अच्छा लग रहा है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी इस प्यारी परंपरा को निभा रहे हैं." लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Trending news