Trending Photos
Railway Police Force: एक युवक ने ट्रेन में गांजा पीने का एक विवादास्पद मामला पेश किया, जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री रेलवे पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. यह घटना एक ट्रेन यात्रा के दौरान हुई, जब एक युवक ने अपनी सीट पर बैठकर गांजा पीने की शुरुआत की. उसकी यह हरकत अन्य यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए. युवक के द्वारा फैलाए गए जहरीले धुएं से कोच में असहज वातावरण बन गया.
यात्रियों ने की पुलिस से शिकायत
यात्री वीडियो में रेलवे पुलिस को बताते हुए नजर आ रहे हैं कि युवक लगातार गांजा पी रहा है और ट्रेन के अंदर विषैला धुंआ फैला दिया. एक यात्री ने पुलिस से कहा, "हमने उसे कई बार कहा कि यहां न धूम्रपान करें, लेकिन वह नहीं माना और पूरी यात्रा के दौरान गांजा पीता रहा." यात्रियों ने यह भी बताया कि गांजा पीने से विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को परेशानी हुई. यात्रियों का कहना था कि वह बार-बार युवक से विनती कर रहे थे, लेकिन वह उनकी बातों को नजरअंदाज करता रहा.
रेलवे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की
जब मामला बढ़ा और यात्रियों ने रेलवे पुलिस को सूचित किया, तो RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे थप्पड़ मारा और उसे सिखाया कि ऐसी हरकतों की कोई जगह नहीं है. जब रेलवे पुलिस ने युवक से गांजा पीने के बारे में पूछा, तो उसने इस आरोप को नकारते हुए कहा, "नहीं पिया, सर." हालांकि वीडियो में उसे गांजा पीते हुए नहीं देखा गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री लगातार पुलिस से मदद की अपील कर रहे हैं और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सजा दी. घटना के दौरान एक यात्री ने पूरे घटनाक्रम को वीडियो में रिकॉर्ड किया. वीडियो में वह पुलिस को यह बताते हुए दिखाई दे रहा है कि युवक ने न केवल खुद गांजा पीया, बल्कि उसने अपने आस-पास के यात्रियों को भी असुविधा में डाल दिया.
Kalesh b/w Police and Guy inside Indian Railways over Smoking pic.twitter.com/1KcLw0ATZ5
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 21, 2025
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. न तो इस मामले में कोई केस दर्ज किया गया है, और न ही युवक की गिरफ्तारी की खबर आई है.