पेंग्विन पक्षी जो की अंटार्टिका द्वीप में पाया जाता है इस जीव के पंख तो हैं लेकिन ये पक्षी उड़ नहीं सकता है. ये पक्षी पानी में घंटो रहकर अपना शिकार करता है.
ऐमू जो की ऑस्ट्रेलिया का एक जाना-माना पक्षी है. आपको बता दें इसे दुनिया का सबसे जाना माना पक्षी भी कहा जाता है. इनके पंख तो होते हैं लेकिन ये उड़ते नहीं है.
गुआम रेल जो एक चिड़िया है इसके बेहद ही सारे पंख होते हैं लेकिन ये भी पंख होने के बाद भी उड़ नहीं सकती है.
ताकाह पक्षी जो की दक्षिण द्वीप में मिलता है इसके भी पंख हैं लेकिन पंख होने के बाद भी ये उड़ नहीं पाता है.
काकापो ये पक्षी दिखने में बेहद ही अजीब सा ही नजर आता है इस पक्षी के कई सारे पंख होते हैं लेकिन उनसे वो उड़ नहीं सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़