Gender Equality: बॉस ने कहा अगर प्रमोशन चहिए तो, बाल कटवाकर और अच्छा ब्लाउज पहन कर ऑफिस आना होगा!
Advertisement
trendingNow11295815

Gender Equality: बॉस ने कहा अगर प्रमोशन चहिए तो, बाल कटवाकर और अच्छा ब्लाउज पहन कर ऑफिस आना होगा!

Real Life Story: औरत या फिर पुरुष वो चाहे कोई भी हो वह चाहता है कि उसे उसके काम के वजह से जाना जाए न कि उन्हें लुक्स और कपड़ों के बेसिस पर जज किया जाए. अभी हाल ही में एक किस्सा सामने आया है, जहां महिला कर्मचारी को उसके बॉस ने कहा कि अगर वह प्रमोशन चाहती है तो उन्हें बाल कटवाने होxगे और अच्छा ब्लाउज पहन कर ऑफिस आना होगा. 

फाइल फोटो

Viral news: आज के जमाने में Gender Equality के बारे में हर तरफ चर्चा होती ही रहती है. वो चाहे कोई भी हो औरत या फिर पुरुष वह चाहता है कि उसे उसके काम के वजह से जाना जाए न कि उन्हें लुक्स और कपड़ों के बेसिस पर जज किया जाए. अभी हाल ही में एक किस्सा सामने आया है, जहां महिला कर्मचारी को उसके बॉस ने कहा कि अगर वह प्रमोशन चाहती है तो उन्हें बाल कटवाने होगे और अच्छा ब्लाउज पहन कर ऑफिस आना होगा. 

जर्मनी की क्रिस्टीना डेनवर को बचपन से ही टैटू बनवाने का शौक था. उन्होंने ने पहला टैटू अपनी कलाई पर 9 साल कि उर्म में बनवाया था. उनके शरीर  पर इतने  टैटू है कि उनका  पूरा शरीर टैटूस से ढका गया है और वो अबतक अपने शरीर पर लगभग 24 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं. 

दिक्कत तब हुई जब उनके बॉस ने कहा कि प्रमोशन पाने के लिए उन्हें अच्छा हेयर कट लेना होगा और उसके साथ अच्छा ब्लाउज पहन कर ऑफिस आने को बोला. इसी भेदभाव के चलते उन्होनें उस डिपार्टमेंट में काम करना बंद कर दिया था और उसी कंपनी में ही किसी दूसरे डिपार्टमेंट में काम करने लगी थी. उनके बॉस के अलावा कभी भी उनके पीयर्स ने उनके साथ भेदभाव नहीं किया .

वह कहती हैं कि उनके पति हमेशा उनका साथ देते है और वो जैसी है उन्हें उसी तरह Accept  करते है. उन्होंने ने आज तक कभी भी उनके साथ भेदभाव नहीं किया. क्रिस्टीना कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मेरे टैटू मुझे सूट करते हैं और यह मेरी सुंदरता की परिभाषा है. जब मैं आईने में देखती हूं तो मुझे टैटू और पियर्सिंग नहीं दिखाई देते हैं, मैं बस खुद को देखती हूं और खुद को आत्मविश्वास से भरी पाती हूं.'

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news