किस्मत का खेल: 34 साल बाद फरार कैदी ने खुद लौटकर जेल में किया आत्मसमर्पण, जानें पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow12611582

किस्मत का खेल: 34 साल बाद फरार कैदी ने खुद लौटकर जेल में किया आत्मसमर्पण, जानें पूरी कहानी

Kerala Viral News: केरल के कन्नूर का भास्करन जो 34 साल पहले पैरोल पर जेल से भाग गया था, अचानक वापस लौट आया है. हत्या के दोषी भास्करन ने इन सालों में गुमनामी में जीवन बिताया और अब वह अपनी अधूरी सजा काटने के लिए तैयार है. उसकी इस अनोखी वापसी ने पुलिस और प्रशासन को हैरान कर दिया है.

किस्मत का खेल: 34 साल बाद फरार कैदी ने खुद लौटकर जेल में किया आत्मसमर्पण, जानें पूरी कहानी

Viral News: केरल के कन्नूर जिले से एक दिलचस्प और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यह कहानी भास्करन नामक एक कैदी की है जो 34 साल पहले पैरोल पर जेल से बाहर गया था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. हैरान करने वाली बात यह है कि भास्करन अचानक खुद जेल लौट आया और उसने पुलिस से कहा कि वह अब अपनी सजा पूरी करने के लिए तैयार है. यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती.

ये भी पढ़ें; पैसे बचाने की जुगत में बाल स्ट्रेट करना पड़ा भारी, महिला का जुगाड़ बना मुसीबत, Video हुआ वायरल 
 

फरार कैदी 34 साल बाद लौट आया

भास्करन कन्नूर जिले का रहने वाला है. 1980 के दशक में उसे हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा दी गई थी और वह जेल में सजा काट रहा था. 1989 में, उसे कुछ दिनों के लिए पैरोल पर छोड़ा गया, लेकिन पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद वह वापस जेल नहीं लौटा और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया.

34 साल बाद फरार कैदी ने खुद लौटकर जेल में किया आत्मसमर्पण

जब भास्करन जेल नहीं लौटा तो जेल प्रशासन और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला. समय के साथ लोग यह मानने लगे कि शायद वह मर चुका होगा और प्रशासन ने उसकी फाइल को लगभग बंद कर दिया था. हालांकि, 34 साल बाद, 2023 में भास्करन अचानक जेल लौट आया और अधिकारियों से कहा कि वह अब अपनी बची हुई सजा काटने के लिए तैयार है. उसकी यह अजीबोगरीब हरकत देखकर जेल प्रशासन और पुलिस भी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें; शादी या धोखा? भारतीय दूल्हे की तलाश में US महिला का वीडियो वायरल, जानें इसके पीछे का सच?
 

कैदी बोला-अब सजा काटने के लिए तैयार हूं

भास्करन ने अपनी गुमशुदगी के 34 सालों के बारे में खुलासा किया और बताया कि वह इन सालों के दौरान अलग-अलग जगहों पर छिपा रहा. उसने कभी किसी बड़े शहर में नहीं जाने का फैसला किया और हमेशा छोटी जगहों पर काम करता रहा. इस दौरान उसने अपनी पहचान बदल ली और गुमनामी में जीवन बिताया. वह ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था और खुद को नजरों से दूर रखने की पूरी कोशिश करता था. लेकिन इतने सालों बाद, शायद उसे यह एहसास हुआ कि कानून से बच पाना अब संभव नहीं है और इसलिए उसने खुद को वापस जेल में समर्पित कर दिया.

Trending news