माही ने की संन्यास की घोषणा, कहा-मैं पल दो पल का शायर
Advertisement
trendingNow1729347

माही ने की संन्यास की घोषणा, कहा-मैं पल दो पल का शायर

पूर्व कप्तान की फिटनेस और उनके आगे खेलते रहने को लेकर कई दिनों से अटकलें जारी थीं. इन पर आज विराम लग गया. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह आईपीएल खेलते रहेंगे. 

माही ने की संन्यास की घोषणा, कहा-मैं पल दो पल का शायर

नई दिल्लीः क्रिकेट प्रेमियों के लिए भावुक कर देने वाली खबर है. चहेते क्रिकेट स्टार और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. स्वतंत्रता दिवस की शाम को किया गया उनका .यह ऐलान प्रशंसकों को रुला गया. हालांकि धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने का ऐलान किया है. लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वह IPL खेलते रहेंगे. 

  1. पल दो पल का शायर हूं गाने के जरिए अब तक के सफर को किया याद
  2. इंस्‍टाग्राम पर चार मिनट और सात सेकेंड का वीडियो भी फैन्‍स के साथ शेयर किया

अचानक हुए इस ऐलान  से प्रशंसकों में दुख है. वह अपने चहेते खिलाड़ी को अभी और चौके-छक्के जड़ते देखना चाहते थे. शनिवार शाम को पूर्व कप्तान ने इंस्ट्रागाम वीडियो पोस्ट करके अपने संन्यास लिए जाने के बारे में जानकारी दी है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

एमएस धोनी को लेकर पहले से ही रिटायरमेंट, संन्यास, खेलने न खेलने को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए माही ने खुद ही फैन्स को वीडियो शेयर करके अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी. इससे पहले एमएस धोनी साल 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे का समय था, जब उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी. 

कहा- पल दो पल का शायर 
कभी विकेट के पीछे तो कभी क्रीज पर डटे माही जिस तरीके से बॉल को दिशा देते थे, अपने करियर के इस सबसे खास निर्णय को भी अनोखे अंदाज में लोगों के सामने रखा. धोनी ने संन्‍यास की घोषणा करने के साथ-साथ इंस्‍टाग्राम पर चार मिनट और सात सेकेंड का वीडियो भी फैन्‍स के साथ शेयर किया. इस दौरान उन्होंने मशहूर गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ के साथ टीम इंडिया में अपने सफर की यादें फैन्‍स के साथ शेयर की. 

सुशांत के लिए बहन 'ग्लोबल प्रेयर फॉर सुशांत' के जरिए जुटा रही समर्थन, आप भी जुड़े मुहिम से

तूफान में गिरा पेड़ तो मां को याद कर अमिताभ ने उसी जगह लगाया नया पेड़

 

Trending news