21 जुलाई मंगलवार को सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर अंडमान में भूकंप के झटके लगे. इस बार भी भूकंप का केंद्र दिगलीपुर रहा. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक यहां से 272 किलोमीटर पूर्व की ओर 10 किलोमीटर गहराई में भूकंप का केंद्र था.
Trending Photos
पोर्टब्लेयरः भारत में होने वाली भूकंपी हलचल अब अंडमान की धरती को हिला रही है. कोरोना संकट के बीच पूरे देश की धरती के नीचे ही भयंकर उथल-पुथल मची है और हल्की से मध्यम तीव्रता के झटके एक के बाद एक लग रहे हैं. अंडमान निकोबार द्वीप समूह बार-बार कांप रहा है और महज चार दिन के भीतर ही यहां कई भूकंप रिकॉर्ड किए जा चुके हैं.
4.2 रही भूकंप की तीव्रता
जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई मंगलवार को सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर अंडमान में भूकंप के झटके लगे. इस बार भी भूकंप का केंद्र दिगलीपुर रहा. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक यहां से 272 किलोमीटर पूर्व की ओर 10 किलोमीटर गहराई में भूकंप का केंद्र था.
Earthquake of Magnitude:4.2, Occurred on 21-07-2020, 04:22:58 IST, Lat: 12.76 & Long: 95.44, Depth: 10 Km ,Location: 272km E of Diglipur, Andaman and Nicobar island, Indiafor more information https://t.co/6SinlbBky3 pic.twitter.com/EFQQxOkTg8
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2020
भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.2 मैग्नीट्यूड रही. मध्यम तीव्रता के इन झटकों से कोई नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है , लेकिन लोगों में डर है.
अंडमान में लगातार आए भूकंप
हालांकि भूकंप तो पूरे देश में ही लगातार आ रहे हैं, लेकिन पिछले एक हफ्ते में अंडमान कई बार कांप चुका है. पिछले हफ्ते के रविवार को भी दिगलीपुर में भूकंप आया था. 10 जून और 28 जून को भी यहां भूकंप के झटके लगे हैं. इसके बाद यहां एक ही दिन में करीब 3 बार भूकंप के झटके लगे. इनमें दिगलीपुर अधिक बार भूकंप का केंद्र रहा है.
हिन्दुस्तान में कोरोना की तांडव! पिछले 24 घंटे में 37 हजार 148 नये केस
समंदर में 'तूफान' आने वाला है! भारत-अमेरिका एकसाथ, चीन हो जाए "सावधान"