एक सप्ताह के अंदर कांग्रेस के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच एमपी के योद्धा भी मैदान छोड़ रहे हैं इससे कांग्रेस का शीर्ष धड़ा सकते में है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार बन चुकी है और कांग्रेस नेपथ्य में है, लेकिन इस पुरातन पार्टी की समस्याएं और गतिरोध अभी खत्म नही हो रहे हैं. राजस्थान में सचिन पायलट मामला अभी गर्म ही है. इसी दौरान मध्य प्रदेश से धड़ाम-धड़ाम विकेट गिर रहे हैं. राज्य में उपचुनाव का माहौल है और अब तक दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस को लगा दूसरा झटका
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को एक और कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. इस बार बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा से विधायक सुमित्रा देवी का विकेट गिरा है. उन्होंने विधानसभा सचिवालय को लिखित इस्तीफा भेजा दिया है.
एक सप्ताह के अंदर कांग्रेस के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच एमपी के योद्धा भी मैदान छोड़ रहे हैं इससे कांग्रेस का शीर्ष धड़ा सकते में है.
पिछले हफ्ते भी आया था इस्तीफा
इसके पहले प्रद्युमन सिंह लोधी भी इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दिया था. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और तो और भाजपा में जाते ही 6 घंटे बाद ही वे कैबिनेट मंत्री दर्जा पा गए थे. प्रद्युमन सिंह लोधी को राज्य खाद्य आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाया गया है.
अब सुमित्रा देवी ने इस्तीफा क्यों दिया है, इसकी वजह तो सामने नहीं आ पाई है लेकिन सचिवालय ने उनके इस्तीफे की पुष्टि कर दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सुमित्रा देवी भी भाजपा में शामिल हो सकती हैं.
सीएम हेमंत सोरेन को धमकी, नहीं सुधरे तो जान से मार देंगे
राजस्थान: सरकार गिराने की साजिश करने के आरोप में FIR, ऑडियो टेप हुए थे वायरल