Bahraich Wolf Encounter Update: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों से यूपी सरकार परेशान हो गई है। लोगों पर लगातार हमले देखकर खास शूटर्स की टीम तैयार की जा रही है। हालांकि ये शूटर्स कौन हैं इसकी जानकारी गुप्त रखी गयी है. आपरेशन में वन निगम के एमडी संजय कुमार समेत 10 अफसरों को शामिल किया गया है। खबर ये है कि सर्च ऑपरेशन MD संजय कुमार और CCF एचवी गिरीश के संयुक्त नेतृत्व में चलाया जाएगा.