आतंकी साजिश पर यूपी एटीएस का बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें टेलीग्राम एप पर सामू संगठन चलाया जा रहा था. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आईएस हैंडलर सीरिया से ऑनलाइन जुड़ते थे. बता दें वजीहुद्दीन यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों का सीधा संपर्क सीरिया में बैठे आईएस के हैंडलर्स से था, जो अक्सर टेलीग्राम के जरिए होने वाली बैठकों में शामिल होते थे. फिलहाल एटीएस के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वजीहुद्दीन और उसके संपर्क में आए कट्टरपंथी युवा सीरिया, पाकिस्तान या अन्य किसी खाड़ी देश में तो नहीं गये थे.