2024 के पावर प्ले के लिये दोनों चुनावी टीम तैयार हैं। ...पिक्चर क्लीयर है कि मोदी के नेतृत्व में 38 पार्टियों वाले NDA का मुक़ाबला 26 पार्टियों वाले INDIA से होगा. INDIA मतलब इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस. 2014 तक ये UPA था...कल तक लोग इसे PDA कह रहे थे ...लेकिन आज बेंगलुरू में 26 पार्टियों ने मिलकर ये नया नाम INDIA लॉक कर दिया. दूसरी तरफ़ दिल्ली के अशोका होटल में NDA की बैठक शुरू होने जा रही है। अजित पवार की NCP, एकनाथ शिंदे की शिवसेना समेत 38 पार्टियां इस मीटिंग में पहुंची हैं। चिराग पासवान भी फिर NDA में हैं.