Aryan Borewell Incident: दौसा के नांगल के कालीखांड गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 5 साल का मासूम आर्यन गहरे बोरवेल में गिर गया. 41 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें 150 फीट की गहराई पर फंसे 5 साल के आर्यन को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन आर्यन" नाम दिया गया है, जो 39 घंटे से अधिक समय से जारी है. पढ़ें खबर विस्तार से.