To The Point: राजनीति में टाइमिंग काफी मायने रखती है. और दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस पार्टी ने एक याचिका बहुत बड़ा दांव चल दिया है..माना जा रहा है कि कांग्रेस ने दिल्ली के 13 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए वर्शिप एक्ट को लेकर याचिका दायर की है. कोर्ट से अपील की है कि वर्शिप Delhi Election 2025 एक्ट को लेकर जो याचिकाएं है. उनमें कांग्रेस का पक्ष भी सुना जाए. और याचिका में दावा है कि अगर वर्शिप एक्ट से छेड़छाड़ हुई तो ये देश के सेक्युलर ढांचे के साथ एकता और अखंडता के लिए भी खतरनाक होगा. याचिका को लेकर बीजेपी के साथ साधु संतों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. ऐसे में सवाल है कि क्या कांग्रेस का ये दांव चुनाव में असर डालेगा. क्या कांग्रेस 13 फीसदी मुस्लिम वोटर्स के लिए ये याचिका दायर की है. और सबसे बड़ा सवाल कि क्या ये याचिका AAP के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए है.