सबसे पहले बात कर्नाटक के दावणगेरे की, जहां गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई. दोनों समुदाय के लोगों में झड़प हुई. वहीं हिंसा रोकने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.