Gujarat Flood 2024 Update: गुजरात में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां 13 जिलों में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है. सैलाब के बीच फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है. उनका हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है. गुजरात के 5 जिलों राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा और द्वारका में सेना की तैनाती की गई है. अब तक 23 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बारिश और सैलाब की वजह से 50 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अहमदाबाद, राजकोट, बोटाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, कराच और मोरबी में प्राइमरी-सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. आज सौराष्ट्र और कच्छ में बेहद भारी बारिश का अनुमान है.गुजरात से आई तबाही की तस्वीरें.