Floods 2023: देश की कई नदियां उफान पर हैं. जिनमें ब्यास और यमुना का जिक्र सबसे ज्यादा हो रहा है. पहाड़ी राज्यों में पानी और तेज हवाओं से जानोमाल का भारी खतरा पैदा हो चुका है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मानो कुदरत के कहर यानी आसमानी आफत का पार्ट 2 चल रहा है. जहां बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से भारी तबाही मचा रही है. सूबे के कुछ सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों की बात करें तो ब्यास नदी (Beas river) के पास घनी आबादी वाले कुल्लू और मनाली (Manali) में भीषण तबाही हुई है.