हिमाचल में कुदरत ने जमकर अपना कहर बरपाया है, जिसके चलते लोगों को बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंद्रताल और बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, सीएम सुक्खू ने बाढ़ से प्रभावित हुए जगहों का जायजा लिया. सर्वेक्षण का उद्देश्य है प्रभावित समुदायों को समय पर सहायता व राहत प्रदान करना है.