DNA: Srinagar में 6 E-Buses का ट्रायल रन शुरू हो गया है, इन बसों में है AC-CCTV कैमरे लगे है। बता दे कि ये स्मॉर्ट सिटी प्रोजेक्ट हो रहा है। इन बसों में दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप लगाए गए है। इसके दरवाजों का संचालन ड्राइवर के हाथ में होगा। Jammu kashmir के लिए 100 ई बसें खरीदीं गई हैं।