Delhi Rain Today: दिल्ली में मॉनसून के चलते भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के बाद यमुना और हिंडन नहीं का जलस्तर बढ़ सकता है, जिसके बाद दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले 2 दिनों से यमुना का जलस्तर 206 मीटर के आसपास चल रहा है और मंगलवार शाम को 2.5.35 मीटर दर्ज किया गया था. ओल्ड रेलवे ब्रिज पर 13 जुलाई को 208.66 मीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद नदी का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास बना हुआ है.