क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी करती है ऐसी हरकत? तो आपको नहीं, आपके दोस्त को करने लगी है पसंद
Advertisement
trendingNow12633843

क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी करती है ऐसी हरकत? तो आपको नहीं, आपके दोस्त को करने लगी है पसंद

Relationship Tips: अगर आपकी गर्लफ्रेंड की हरकतों से आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि वह आपके दोस्त से अट्रैक्ट हो गई है और आपसे ज्यादा उसके साथ समय बिताने लगी है. तो आपको ये खबर पढ़ते की जरूरत है.

क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी करती है ऐसी हरकत? तो आपको नहीं, आपके दोस्त को करने लगी है पसंद

Relationship Advice: कई बार पार्टनर के दोस्त से लोग अट्रैक्ट हो जाते हैं. पार्टरन के दौस्त के साथ ज्यादा समय बिताने से उनकी आदते पसंद आने लगती है. ऐसे में वे पार्टनर से ज्यादा उनके दोस्त के साथ समय बिताने लगते हैं और धीरे-धीरे उन्हें अपने पार्टरन के दोस्त से प्यार हो जाता है. ऐसे में अपने पार्टनर की हरकतों पर नजर रखना बेहद जरूरी है. अगर आपकी गर्लफ्रेंड कुछ ऐसी हरकतें कर रही है जो यह दर्शाता हैं कि वो आपको नहीं, बल्कि आपके दोस्त को पसंद करती है, तो यह इशारा हो सकता है कि वह आपके दोस्त की तरफ अट्रैक्टेड है. इस खबर में हम आपको ऐसे कुछ सामान्य संकेतों के बारे में बताएंगे.

 

आपसे ज्यादा आपके दोस्त के साथ समय बिताना

जब आप दोनों ग्रुप में दोस्तों के साथ बैठते हैं और उस वक्त वह आपके साथ नहीं, बल्कि आपके दोस्त के साथ समय बिताना पसंद करती है, बार-बार आपके दोस्त के पास जाती है या उससे ज्यादा ही घुल-मिल रही है. तो इसका मतलब हो सकता है कि वह उसमें दिलचस्पी दिखा रही हो.

   

आपसे ज्यादा ध्यान आपके दोस्त पर देना

जब वह आपके दोस्त से ज्यादा बात करती है. आपके दोस्त पर ज्यादा ध्यान देती है. उसके पसंद-नापसंद का ख्याल रखने लगते हैं. आपके सामने उसकी तारीफ करती है या उसकी सारी चीजें आपके गर्लफ्रेंड को पंसद आने लगती है. तो इसका साफ मतलब यह है कि वह आपके दोस्त को पसंद करने लगती है.

 

आपके दोस्त का ध्यान आकर्षित करना

अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपके दोस्त के सामने अपनी बातों या हरकतों से उसका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करने लगे. तो इसका मतलब कि वह चाहती है कि आपका दोस्त भी उसे पसंद करे. 

 

आपके सामने आपके दोस्त से ज्यादा खुशी दिखाना

अगर वह आपके सामने आपके दोस्त के साथ ज्यादा खुश या रिलैक्स्ड दिखाई देती है, तो हो सकता है कि उसे उनसे ज्यादा इंटिमेसी महसूस हो रही है. 

 

आपसे मुकाबले दोस्त की ओर ज्यादा आकर्षण

अगर वह आपके दोस्त के साथ ज्यादा पर्सनल बातें करती है, या जब आप दोनों एक साथ होते हैं तो उनका ध्यान आपके दोस्त की ओर ज्यादा होता है, तो यह इशारा हो सकता है कि वह आपके दोस्त की ओर ज्यादा आकर्षित है. 

 

जरूरी बात

यह सब संकेत जरूरी नहीं कि पूरी तरह से सच हों, क्योंकि हर किसी का बिहेवियर अलग होता है. सबसे अच्छा तरीका है, इन बातों पर खुलकर और ईमानदारी से अपनी गर्लफ्रेंड से बातचीत करना, ताकि आप दोनों एक-दूसरे की फीलिंग्स को समझ सकें.

Trending news