अगर आप यहां बताए आसान उपायों को अपनाएंगे, तो आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं और मुहांसों से बच सकते हैं.
Trending Photos
सुंदर दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल आम है. लेकिन कुछ लोगों को मेकअप करना बहुत भारी पड़ जाता है, क्योंकि इससे चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं. कई बार इसका कारण सही तरीके से मेकअप न करना या गलत प्रोडक्ट का चुनाव होता है. हालांकि, कुछ आसान और असरदार उपायों को अपनाकर आप इस समस्या से बच सकते हैं. जानिए क्या हैं वो कदम जो आपको मेकअप के बाद होने वाले मुहांसों से बचा सकते हैं-
मेकअप और मुहांसे का कनेक्शन
जब मेकअप त्वचा पर जमा रहता है तो इससे पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे त्वचा में गंदगी, बैक्टीरिया और एक्स्ट्रा तेल जमा हो जाते हैं, जो मुहांसों का कारण बनते हैं. मेकअप में मौजूद केमिकल्स, मिनरल्स और अन्य सामग्रियां भी त्वचा को प्रभावित कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या है हार्मोनल एक्ने? चेहरे पर निकले फोड़े जैसे मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
मेकअप से मुहांसों को रोकने के उपाय-
मेकअप को अच्छे से रिमूव करें
रात को सोने से पहले हमेशा अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें, ताकि मेकअप और गंदगी पोर्स में न फंसे. इसके लिए माइल्ड मेकअप रिमूवर या फेसवॉश का इस्तेमाल करें. खासकर अगर आप जलन या सूजन से बचना चाहते हैं, तो ऑइल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक उत्पादों का चुनाव करें, जो आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित हों.
साफ मेकअप ब्रश का उपयोग करें
मेकअप ब्रश और स्पंज बैक्टीरिया का घर हो सकते हैं, जो मुंहासे पैदा करते हैं. इसलिए इन्हें नियमित रूप से धोना जरूरी है. ब्रश को कम से कम हफ्ते में एक बार धोकर साफ रखें. अगर आपके ब्रश गंदे हैं, तो वे आपके चेहरे पर गंदगी फैलाकर मुहांसे पैदा कर सकते हैं.
हाइड्रेटिंग और ऑयल-फ्री प्रोडक्ट्स चुनें
मेकअप करते समय हमेशा ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार हों. अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स का चयन करें. ये आपके पोर्स को ब्लॉक नहीं करेंगे और आपकी त्वचा को सांस लेने देंगे.
इसे भी पढ़ें- फेस वॉश से पहले रोज करें चेहरे पर नारियल तेल से मसाज, मिलेंगे ये फायदे
ओवर मेकअप न लगाएं
कभी-कभी भारी मेकअप भी मुहांसों को बढ़ा सकता है. खासकर फाउंडेशन और पाउडर का अत्यधिक उपयोग न करें, क्योंकि ये आपके पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.