Advertisement
trendingPhotos2011584
photoDetails1hindi

सर्दियों में शरीर की सुस्ती और आलस को भगाने के लिए फॉलो करें ये जबरदस्त टिप्स, रहेंगे तरोताजा

सर्दियों का मौसम आता ही लोगों के शरीर में आलस का आ जाता है और किसी भी काम को करने का मन  बिल्कुल भी नहीं करता है. सुबह उठते ही आलस आना शुरू हो जाता है और फिर दिनभर आलसीपन में समय निकल जाता है. इस सुस्ती और आलस को दूर करने के लिए कुछ टिप्स को आप फॉलो करके खुद को तरोताजा रख सकते हैं.

एक्सरसाइज

1/5
एक्सरसाइज

आपको सुबह के समय एक बार उठने के बाद दोबारा सोना नहीं चाहिए. इससे आलस शरीर को पकड़े रखता है. आपको सुबह उठते ही एक्सरसाइज, योगा करना चाहिए.

फल और सब्जियों

2/5
फल और सब्जियों

आपके खान-पान से भी काफी ज्यादा फर्क पड़ता है. आपको सर्दियों में आलस से बचने के लिए फल और सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. इससे आपको नींद आना कम हो जाता है.

कंबल

3/5
कंबल

आलस का सबसे बड़ा कारण होता है कंबल जिससे आपको बचना चाहिए. आपको हर समय कंबल में नहीं रहना चाहिए. 

 

धूप में टहलना

4/5
 धूप में टहलना

सर्दियों के मौसम में आपको आलस से बचने के लिए धूप में टहलना चाहिए. इससे शरीर में विटामिन डी की कमी भी दूर होती है और आप आलस से भी बच सकते हैं.

 

नींद पूरी

5/5
नींद पूरी

दिनभर शरीर को फिट और आलस से दूर रखने के लिए रात में जल्दी सो जाएं. ऐसा करने से आपकी नींद पूरी होगी और आलस भी आपको नहीं आएगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़