Valentine's Week में कम खर्च में कैसे करें Home Decor? इस इंफ्लूएंसर ने बताए आसान DIY Ideas
Advertisement
trendingNow12098072

Valentine's Week में कम खर्च में कैसे करें Home Decor? इस इंफ्लूएंसर ने बताए आसान DIY Ideas

Valentine Week Ideas: वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, अगर आप अपने पार्टनर को इस मौके पर सरपराइज देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ होम डेकोरेशन के आइडियाज लेकर आए हैं, जो बेहद आसान और किफायती हैं.

Valentine's Week में कम खर्च में कैसे करें Home Decor? इस इंफ्लूएंसर ने बताए आसान DIY Ideas

Valentine's Week DIY Home Decor Ideas: वैलेंटाइन वीक के मौके पर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते, आखिर साल में ऐसा ऑकेजन एक बार जो आता है. आप 7 से लेकर 14 फरवरी तक रोज़ डे, प्रपोज डे और तमाम खास दिनों को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते होंगे. ऐसे में आप अपने रूम को बेहद आसानी से डेकोरेट कर सकते हैं, इसके लिए ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी और खर्च भी काफी कम आएगा.

 

छवि त्यागी के होम डेकॉर आइडियाज

इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर छवि त्यागी (Chhavi Tyagi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कई डाईवाई यानी डू इट योरसेल्फ आइडियाज (DIY Ideas)  बताए हैं जिससे आप पूरे वैलेंटाइन वीक के दौरान अपने कमरे को डेकोरेट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आपको क्या करना होगा.

1. इस DIY Ideas से बदल जाएगा लुक

सबसे पहले आप लाल और गुलाबी रंग के चार्ट पेपर रख लें. अब इसको छोटे-छोटे साइज के हार्ट शेप में काट लें और फिर इसे सेलो टेप या गोंद की मदद से दीवार या किसी फ्रेम पर चिपका लें इससे स्पेशल वेलेंटाइन वाली फीलिंग आएगी.

 

2. प्यार के पौधे बनाएं

छवि के डीआईवाई आइडियाज यहीं खत्म नहीं होते. आप सूखी हुई टहनियां ले आएं और उसे छोटे गमले में लगा लें. अब कई लाल और गुलाबी हार्ट शेप कटआउट को एक साथ चिपका लें और फिर इसके उपर धागे बांधकर वूडेन ब्रांचेज पर लटका दें. आपके घर का लुक ही बदल जाएगा.

 

3. दीवारों को ऐसे सजाएं

आप थर्मोकॉल या प्लास्टिक के कई सारे अलग-अलग साइज के प्लेट लें और फिर इसमें हार्ट और इससे मिलते जुलते प्रिंटेड चार्ट पेपर को काटरकर चिपका लें. फिर इन प्लेट्स को दीवार पर डेकोरेट करें, जिससे आपके पार्टनर को प्यार वाली फीलिंग आए.

 

4. कैंडल को सजाएं

अगर घर में ही आपको पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर करना है, तो इसके लिए शीशे के कई सारे जार लें और उसमें फूलने वाल ट्रास्पेरेंट गोले डाल दें, हार्ट शेप की चीजें या गुलाब की पंखुड़ियां डालें. अब इसमें फ्लोटिंग कैंडल्स को रख दें. अब शाम को मोमबत्ती जलाकर वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करें.

 

5. एंटरेंस को सजाएं

इसके अलावा आप दरवाजे या घर के एंटरेंस को सजाना चाहते हैं तो लाल और गुलाबी हार्ट शेप कटआउट्स को भूरे रंग के कई सारे रिबन शेप्ड पेपर्स पर चिपका लें और फिर इसे एक धागे के जरिए पिरो लें. अब इसको डोर या एंटरेंस पर लटकाएं और अपने पार्टनर का वेलकम करें.

 

आप भी कॉपी कर सकते हैं ये आइडियाज

आखिर ये आइडियाज कहां से आते हैं? इसको लेकर इंफ्लूएंसर छवि त्यागी ने ZEE NEWS को बताया, "घर की डेकोरेशन करना तो मुझे बचपन से ही पसंद है.  शायद ये हुनर मुझ में मेरी मां से आया है. आइडिया के लिए मैं कहीं से भी इंस्पिरेशन ले लेती हूं. कोई नेचर, कोई दुकान, और सोचती हूं इसको खुद कम बजट में कैसे बनाया जाए.ज्यादातर पुराने पड़े सामना के रीसायकल एंड रियूज की कोशिश रहती है. मेरे लिए होम डेकॉर एक थेरेपी की तरह है, और मुझे अपने सुंदर घर में बड़ा सुकून मिलता है. मेरे हिसाब से 'ऐन आईडिया कैन चेंज योर लाइफ' 50%  सही है बाक़ी 50% एक्सक्यूशन बेहद ज़रूरी है."

Trending news