Hemant Soren CM Oath Ceremony: हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने.
Trending Photos
Jharkhand New CM: हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. रांची के मोरहाबादी मैदान में इंडिया गठबंधन दिग्गजों के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इन सबके बीच ये कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने आज अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ क्यों ली? उनके साथ किसी अन्य विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली. इसी बात से सवाल उठ रहा है कि जब इंडिया गठबंधन को इतना शानदार बहुमत मिला है तो हेमंत सोरेन अभी तक मंत्रिमंडल फाइनल क्यों नहीं कर सके?
कहां फंसा है पेंच?
81 सदस्यीय विधानसभा में हेमंत सोरेन की झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, आरजेडी को 4 और माले को दो सीटों पर कामयाबी मिली है. इस तरह इंडिया गठबंधन ने 56 सीटें जीती हैं. दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सभी घटक दल मंत्रिपरिषद में जगह चाह रहे हैं. इस वजह से ही अभी तक मंत्रियों के नाम फाइनल नहीं हो पा रहे हैं.
Priyanka Gandhi: प्रियंका की शपथ के साथ याद आई 71 साल पुरानी कहानी, बना अनोखा रिकॉर्ड
सूत्रों के मुताबिक सबसे तगड़ा पेंच कांग्रेस की तरफ से फंसा है. पहले कांग्रेस ने डिप्टी सीएम की डिमांड की थी लेकिन हेमंत सोरेन ने उस मांग को स्वीकार करने से मना कर दिया. उसके बाद कांग्रेस अपनी 16 सीटों को देखते हुए 4:1 फॉर्मूले की बात कह रही है. सूत्रों के मुताबिक इसका मतलब ये है कि हर चार विधायक पर एक मंत्री पद की डिमांड की जा रही है. इस तरह कांग्रेस 4 मंत्री पद चाहती है. आरजेडी और माले भी मंत्री पद को लेकर इच्छुक हैं.
Priyanka Gandhi ने ली संसद में शपथ, सदन में अन्य 'परिवारों' का हाल भी जानिए
यदि कांग्रेस वाले फॉर्मूले को लागू किया जाए तो आरजेडी को एक मंत्री पद मिल सकता है लेकिन माले को मंत्री पद नहीं मिल सकेगा. इन्हीं सब चीजों को लेकर अभी मंथन चल रहा है और कोई एक सर्वसम्मति फॉर्मूला निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस देरी के कारण ही अभी मंत्री पद को लेकर नाम फाइनल नहीं हो सके हैं. लिहाजा हेमंत सोरेन ने फिलहाल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और उसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा.
इस बारे में कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा. उस दौरान ही कैबिनेट का विस्तार होगा.