Aaj ka Mausam, 26th November 2024: दिल्ली-एनसीआर में अभी तापमान सामान्य से ज्यादा है, लेकिन पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल रहा है और जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिलेगा.
Trending Photos
Weather Update, 26th November 2024: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार को सुधार देखा गया, लेकिन मंलवार को यह फिर 'बहुत खराब' श्रेणी के करीब पहुंच गया. इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल रहा है और जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है. लेकिन, जल्द ही स्थिति बदलने वाली है और पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिलेगा.
अब पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि जल्द ही तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में हल्के और मध्यम स्तर बर्फबारी देखने को मिली है. हिमाचल में भी थोड़ी बहुत बर्फबारी हुई है. इसके अलावा बाकी राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही तापमान में गिरावट देखी जाएगी. मौसम बदल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी. आने वाले 1-2 दिन में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे की अपेक्षा भी कर सकते हैं.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद फिर बढ़ी मुसीबत
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सोमवार को सुधार हुआ था, लेकिन मंगलवार को स्थिति फिर खराब हो गई और प्रदूषण का स्तर फिर 'बहुत खराब' के करीब पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार (26 नवंबर) सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 396 दर्ज किया गया, जो सोमवार सुबह नौ बजे 281 दर्ज किया गया. इससे पहले रविवार को शाम चार बजे एक्यूआई 318 था.
आंध्र प्रदेश में 4 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 29 नवंबर तक चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के समुद्र में एक अवदाब (डिप्रेशन) के प्रभाव के कारण भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार से शुक्रवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा 29 नवंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) और यनम क्षेत्र में भी बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने भारी बारिश के अलावा 27 से 29 नवंबर तक राज्यभर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान जताया है और यह एससीएपी और रायलसीमा तक सीमित रहेगी.
तमिलनाडु में 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान
तमिलनाडु के तटीय और डेल्टा जिलों में अवदाब के कारण 26 नवंबर से अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है. यह अवदाब श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ रहा है. चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस अवदाब के प्रभाव से रामनाथपुरम, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने बुलेटिन में बताया कि कुड्डालो, मयिलादुथुराई जिलों और कराईकल क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. बुलेटिन के मुताबिक, अरियालुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, विल्लुपुरम, पुदुचेरी, शिवगंगा, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, रानीपेट और तिरुवन्नामलाई जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.