करीब तीन महीने पहले यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर जो राजनीति शुरू हुई थी उसका पहला राउंड आज पूरा हो गया है. यूपी के 75 ज़िलों में जितने भी मदरसे हैं उनका पूरा लेखा-जोखा, पूरा कच्चा चिट्ठा अब यूपी सरकार के पास पहुंच गया है. मदरसों के सर्वे को लेकर शुरूआत असम से हुई. तीन मदरसे बुलडोज़र से ढहाये गए. उसके बाद यूपी में भी दावे किए गए कि मदरसों का सर्वे इसलिये ज़रूरी है ताकि देखा तो जाए कि इनका कोई टेरर लिंक तो नहीं है. पूरा सर्वे हो चुका है तो सवाल है कि मदरसों में आखिर क्या गलत मिला?