द्रौपदी मुर्मू ने आज भारत के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है इसके साथ ही रामनाथ कोविंद ने अपनी कुर्सी द्रौपदी मूर्मू को सौंप दी. यानी कि अब रामनाथ कोविंद पूर्व राष्ट्रपति हो गए हैं. तो वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा और उनपर बीजेपी का राजनीतिक एजेंडा चलाने का आरोप लगाया. इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी महबूबा को जवाब दिया है.