डीएनए में आज हम बात करेंगे कि हम किस तरह का भारत चाहते हैं, आत्मनिर्भर भारत या मुफ्त खोर भारत. देश में अधिकतर लोगों ने मेहनत से अपनी जमीन तैयार की होगी, दिन-रात पसीना बहाया होगा. आप यह भी चाहते होंगे कि आपके बच्चे भी इसी तरह संघर्ष करके जीवन में अपना मुकाम बनाये. क्या आप चाहेंगे कि मुफ्त खोरी में पढ़कर हमारे देश की हालत भी वैसी हो जाए जैसे इस समय श्रीलंका की हो चुकी है?