भारत और चीन के नागरिक अनजाने में एंटी-बायोटिक पानी का सेवन कर रहे है. एक मशहूर साइंस मैगजीन की 2006 से 2016 के बीच इसपर शोध किया है. लैन्सिट साइंस मैगजीन के मुताबिक भारत और चीन के ग्राउंड वॉटर में भारी मात्रा में एंटी बायोटिक घुल चुका है. पानी के जरिए एंटी-बायोटिक लोगों के शरीर में पहुंच रहा है.