राष्ट्रपत्नी शब्द को लेकर ये बहस नई नहीं है. आजादी के बाद संविदान सभा में भी इस पर लम्बी बहस हुई थी. उस समय संविधान सभा में ये प्रशन उठा था कि अगर कोई महिला देश की राष्ट्रपति बनती है तो क्या उन्हें भी राष्ट्रपति कहा जाएगा या उन्हें राष्ट्रपत्नी कह कर संबोधित किया जाएगा. इस बहस के जवाब में तब राष्ट्रपति के लिए कई शब्द सुझाव के रूप में सामने आए थे.