बच्चे की बेहतरीन पढ़ाई के लिए न हों परेशान! ये हैं अयोध्या के टॉप 5 स्कूल

Padma Shree Shubham
Nov 18, 2024

Maharaja Public School in Ayodhya

अयोध्या के राज सदन कंपोंड में बना महाराजा पब्लिक स्कूल स्थित है. बच्चों को यहां पर सीबीएसई बोर्ड में पढ़ाई करवाई जाती है.

बच्चों को हर तरह की सुविधा

बच्चों को हर तरह की सुविधा इस स्कूल में दी जाती है. यहां बच्चे पढ़ाई तो करते ही है साथ ही कई तरह की एक्टिविटी भी सीखते हैं.

Bhavdiya Public School in Ayodhya

अयोध्या में स्थित भवदीय स्कूल बहुत बड़ा और शानदार है. जो अयोध्या के महोबरा बाजार रोड़ पर बना है.

हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं

भवदीय स्कूल में बच्चों को उनकी जरूरत अनुसार पढ़ाया जाता है. यही कारण है इस स्कूल में हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं.

Udaya Public School in Ayodhya

अयोध्या के अमनीगंज में स्थित इस स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाती है. यहां के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं.

इंटरनेशनल लेवल

नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल के लिए Udaya Public School in Ayodhya में बच्चों को तैयार किया जाता है.

Prominent Public School in AyodhyaProminent Public School

अयोध्या के बेस्ट स्कूलों में यह स्कूल शामिल है. जहां बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. बच्चों को अपने बोर्ड चुनने का भी यहां मौका मिलता है.

डिजिटल क्लास

आज के समय में इस स्कूल में अब स्कूल में डिजिटल क्लास दी जा रही है. बच्चे हर क्षेत्र की शिक्षा यहां पा सकते हैं.

archisha international school Ayodhyaarchisha international school

इस स्कूल में अयोध्या के हजारों बच्चे शिक्षा लेते हैं. नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ऑलंपियाड के लिए यहां बच्चों को तैयार किया जाता है.

अच्छा परफोर्मेंस

इन्हें हर क्षेत्र में अच्छा परफोर्मेंस करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

डिस्क्लेमर

ये जानकारियां अलग अलग स्त्रोतों से जुटाई गई हैं. इनकी इसकी पुष्टि ZEEUPUK नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story