दिल्ली-नोएडा से भी महंगे मसूरी के ये छह इलाके, करोड़ों में भी नहीं मिलती जमीन

Pooja Singh
Nov 18, 2024

मसूरी

मसूरी जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है. यहां की खूबसूरती को निहारने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

पर्यटकों की पसंद

मसूरी में बर्फबारी देखने के लिए दिसंबर से फरवरी के बीच का समय सबसे अच्छा रहता है. जिसकी वजह से ये पर्यटकों की पहली पसंद है.

पहाड़ों की रानी

ऐसे में क्या आप जानते हैं पहाड़ों की रानी के सबसे अमीर इलाके कौन-से हैं? अगर नहीं तो आज आप जान लीजिए

इंदिरा रोड

पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी में इंदिरा रोड काफी फेमस है. ये इलाका पॉश इलाकों में गिना जाता है.

वसंत विहार

पॉश इलाकों में वसंत विहार का नाम भी शामिल है. यहां आने वाले लोगों को ये इलाका बेहद पसंद आता है.

हाथीबड़कला

हाथीबड़कला, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह भी पॉश इलाकों की सूची में शामिल है.

धरमपुर नेहरू कॉलोनी

पॉश इलाकों की लिस्ट में धरमपुर नेहरू कॉलोनी भी शामिल है. यहां सबकुछ बड़े ही आसानी से मिल जाता है. जिसकी वजह से यह सभी की पसंद है.

विकास नगर

मसूरी के सबसे अमीर इलाकों में विकास नगर भी शुमार है. यहां सारी सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं.

राजपुर रोड

अमीर इलाकों का जिक्र होता है तो उनमें राजपुर रोड का भी नाम आता है. ये इलाका बेहद पसंद किया जाता है.

Disclaimer

इसकी एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story