यूपी के औरैया जनपद में एक ऐसा अनोखा गांव है, जहां पर आज तक शहनाइयां नहीं बजी है. यहां गांव कुंवारे बुजुर्गों के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है.
ये अनोखा गांव है औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के बिजली ग्राम कैथोली. इस गांव में लगभग 70% से ज्यादा आबादी कुंवारी है.
इस गांव में बहुएं नहीं आती. इन कुंवारों को अपने घर में खुद रोटियां बनानी पड़ती हैं. ग्रामीण कहते हैं कि दोबारा इस गांव में उनका जन्म ना हो.
लगभग 15 दशक पहले औरैया जनपद दुर्दांत दस्यु जिसमें नामी-गिरामी डकैत लालाराम, निर्भय गुर्जर ,चंदन आदि के नाम शुमार है. ये गांव इन डकैतों का रहने का सुरक्षित अड्डा माना जाता था.
यहां डकैत आते-जाते थे, जिसकी वजह से कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी इस गांव में नहीं करते थे. डकैतों के उन्मूलन के बाद हालात बदले, लेकिन तस्वीर नहीं बदली.
इस बीहड़ गांव में विकास की कोई भी बयार नहीं पहुंची. पहले डकैतों के कारण और अब विकास ना होने की वजह से इस गांव में शादियां नहीं होती हैं.
ग्रामीणों की मानें तो शादियों का आंकड़ा 100 में 2% ही बताते हैं. यानि 98% आबादी कुंवारी हैं. इसमें बुजुर्गों से लेकर के जवान तक शामिल हैं.
हालात ऐसे हैं कि इस गांव में उन लोगों की शादी हुई है, जो गांव को छोड़ कर बाहर शिफ्ट हो गए हैं या फिर उनका इस गांव से नाता कम ही रहता हो.
यहां खेती बेशुमार होती है, लेकिन सरकारी संसाधनों और विकास की बयार ना पहुंच पाने से शादी नहीं होने का मलाल हमेशा ग्रामीणों को रहता है.
इसकी एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.