यूपी में ये है कुंवारों का गांव, जहां के घरों में नहीं बजती शहनाई

Pooja Singh
Nov 18, 2024

कुंवारे बुजुर्गों का गांव

यूपी के औरैया जनपद में एक ऐसा अनोखा गांव है, जहां पर आज तक शहनाइयां नहीं बजी है. यहां गांव कुंवारे बुजुर्गों के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है.

बिजली ग्राम कैथोली

ये अनोखा गांव है औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के बिजली ग्राम कैथोली. इस गांव में लगभग 70% से ज्यादा आबादी कुंवारी है.

अजब-गजब गांव

इस गांव में बहुएं नहीं आती. इन कुंवारों को अपने घर में खुद रोटियां बनानी पड़ती हैं. ग्रामीण कहते हैं कि दोबारा इस गांव में उनका जन्म ना हो.

क्या है वजह?

लगभग 15 दशक पहले औरैया जनपद दुर्दांत दस्यु जिसमें नामी-गिरामी डकैत लालाराम, निर्भय गुर्जर ,चंदन आदि के नाम शुमार है. ये गांव इन डकैतों का रहने का सुरक्षित अड्डा माना जाता था.

नहीं बदली तस्वीर

यहां डकैत आते-जाते थे, जिसकी वजह से कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी इस गांव में नहीं करते थे. डकैतों के उन्मूलन के बाद हालात बदले, लेकिन तस्वीर नहीं बदली.

बीहड़ गांव

इस बीहड़ गांव में विकास की कोई भी बयार नहीं पहुंची. पहले डकैतों के कारण और अब विकास ना होने की वजह से इस गांव में शादियां नहीं होती हैं.

शादियों का आंकड़ा

ग्रामीणों की मानें तो शादियों का आंकड़ा 100 में 2% ही बताते हैं. यानि 98% आबादी कुंवारी हैं. इसमें बुजुर्गों से लेकर के जवान तक शामिल हैं.

ये हैं शादीशुदा

हालात ऐसे हैं कि इस गांव में उन लोगों की शादी हुई है, जो गांव को छोड़ कर बाहर शिफ्ट हो गए हैं या फिर उनका इस गांव से नाता कम ही रहता हो.

शादी का मलाल

यहां खेती बेशुमार होती है, लेकिन सरकारी संसाधनों और विकास की बयार ना पहुंच पाने से शादी नहीं होने का मलाल हमेशा ग्रामीणों को रहता है.

Disclaimer

इसकी एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story