हिरण्यकश्यप की नगरी है यूपी का ये शहर, सर्दियों में आते हैं हजारों विदेशी मेहमान

Shailjakant Mishra
Nov 18, 2024

Best Places to Visit in Hardoi

हरदोई में ऐतिहासिक स्थल से लेकर मंदिर और प्राकृतिक सुंदरता के मनमोहक नजारे मौजूद हैं.

Hardoi famous places

अगर आप भी हरदोई घूमने आते हैं तो इन जगहों को घूमना बिल्कुल भी न भूलें.

नवाब दिलेर खान मकबरा

हरदोई के शाहाबाद कस्बे में नवाब दिलेर खान का मकबरा स्थित है. वह शाहजहां और औरंगजेब का राज्यपाल था.

सांडी बर्ड सेंचुरी

हरदोई सांडी रोड पर सांडी बर्ड सेंचुरी है, जिसकी स्थापना 1990 में की गई थी. इसे दहरझील भी कहा जाता था.

क्या खास?

नवंबर में यहां आपको प्रवासी पक्षी आना जाना शुरू हो जाता है. दिसंबर में यहां ढेर सारे पक्षियों का दीदार कर सकते हैं.

सकाहा मंदिर

हरदोई से करीब 20 किलोमीटर दूर शिव जी का प्राचीन मंदिर संकट हरण है. कहा जाता है कि यहां स्थापित शिवलिंग का रंग दिन में तीन बार बदलता है.

बाबा मंदिर

यह हरदोई के प्राचीन मंदिरों में से एक है. 1949 में इसका निर्माणा हुआ था. यहां एक प्रसिद्ध पीपल का पेड़ और देवी-देवताओं की मूर्ति हैं.

राजा नरपत सिंह स्मारक

माधौगंज कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर रुइया गढ़ी गांव में राजा नरपत सिंह का खूबसूरत स्मारक है.

क्या खास?

तीन तरफ से पानी से घिरी है. यहां सुंदर गार्डन और छतरियां बनी हैं. एक जगह पर नरपत सिंह की प्रतिमा स्थापित है.

प्रहलाद कुंड

हरदोई को हिरण्यकश्यप की नगरी कहा जाता है. मान्यता है कि होलिका और प्रह्लाद जिस कुंड में बैठे थे वो हरदोई में आज भी है.

VIEW ALL

Read Next Story