दीपेश शर्मा/हाथरस: हाथरस जिले के थाना हाथरस गेट इलाके के सोखना गांव का एक मामला सामने आया है. इसमें एक शादी समारोह में बज रहे डीजे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. बुधवार की रात में दो पक्षों में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिलाओं से भी मारपीट होते दिखाई दे रही है. बताया जा रहा कि गांव सोखना में शादी का भात चढ़ाने के दौरान बज रहे डीजे को लेकर यह विवाद हुआ था.