Kasganj Police Viral Video: यूपी के कासगंज में एसपी ऑफिस से कुछ दूरी पर सड़क किनारे बने यात्री शेड में वर्दी धारी दारोगा का नशे में धुत होकर एक महिला के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कासगंज एसपी अंकिता शर्मा ने जांच के निर्देश दिए, जांच में पाया गया कि दारोगा कासगंज की पुलिस लाइन में तैनात है और वीडियो में जो महिला दिख रही है वह दरोगा की पत्नी है. एसपी अंकिता शर्मा ने अनुशासनहीनता के चलते दारोगा को निलंबित कर दिया है.