South Facing House Vastu Shashtra: ज्यादातर लोगों में यह धारणा रहती है कि साउथ फेसिंग यानी दक्षिण मुखी मकान में रहने से कई प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है. लेकिन ऐसा सभी के साथ नहीं होता है. साउथ फेसिंग मकान को लेकर ज्योतिष क्या कहता है, इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी. ज्योतिषाचार्य जी इस वीडियो में यह भी बता रहे हैं कि कुंडली के कौन से दोष की वजह से साउथ फेसिंग मकान दिक्कत देता है और इसका उपाय क्या है.