Dreams Interpretation: अक्सर जब भी आप नींद में होते हैं तो कोई ना कोई सपना आ ही जाता है, मगर कभी कभार गहरी नींद में होने की वजह से सपने में क्या देखा..वो ठीक से याद नहीं रहता. ज्योतिष शास्त्र और स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने यूं हीं नहीं आते उनका हमारी जिंदगी से गहरा संबंध होता है. कुछ सपने जीवन में आने वाले अच्छे और बुरे दिनों के संकेत भी होते हैं.