Loni MLA NandKishor Viral Video: विपक्ष के विधायकों को तो सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आपने अक्सर देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर अपनी सरकार में सब्जी बेचने को मजबूर दिखाई दिये. प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार को हटाने के विरोध में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खुद सड़क किनारे सब्जी का ठिया लगाया और सब्जी बेची. विधायक जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.