Sambhal Video: संभल जिले के एसपी कृष्ण विश्नोई का एक और सिंघम अंदाज सामने आया है. दीपा सराय इलाके में बिजली चोरी पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों को कड़ी चेतावनी दी. एसपी ने कहा, "जल्दी से बिजली कनेक्शन लगवा लें. अब चोरी की तो ऐसी कार्रवाई होगी कि नौकरी, वीजा और पासपोर्ट सब बंद हो जाएंगे." सर्च ऑपरेशन के दौरान 6 घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया था, जहां से सैकड़ों घरों को चोरी की बिजली सप्लाई हो रही थी. एसपी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर इलाके का दौरा किया और लोगों को दोबारा बिजली चोरी से बचने की चेतावनी दी. उनका यह सख्त अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कानून व्यवस्था और बिजली चोरी रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाते नजर आ रहे हैं.