Jhansi Video: झांसी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम सदर कोर्ट में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष कोर्ट से जमीन की नकल निकलवा रहा था, जिसे लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि कोर्ट के अंदर ही वकील, वादी और प्रतिवादी के बीच हाथापाई शुरू हो गई. घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद झांसी में कोर्ट की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. लोग चर्चा कर रहे हैं कि अगर कोर्ट के अंदर इस तरह की गुंडई हो रही है, तो आम जनता कहां न्याय की उम्मीद करे. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.