Viral Video: गोंडा जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच एक अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय अजगर पेड़ की टहनियों से लिपटा हुआ धूप सेकते हुए आराम फरमा रहा है. यह वीडियो गोंडा-लखनऊ रोड स्थित लालपुर चंद्रभान गांव के पास के एक अमरूद के बगीचे का है. हल्की धूप में अजगर ने ठंड से बचने के लिए पेड़ पर चढ़कर धूप में समय बिताना शुरू किया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अजगर ठंड से बचने के लिए ऐसी जगहों पर जाते हैं जहां ज्यादा धूप मिलती है. इस वीडियो को लोग इंसानों की तरह अजगर का भी ठंड से बचने का तरीका बता रहे हैं.