Ajab Gajab News: मोगा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गांव रोडे के रहन वाले कुलदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह (40) के व्यक्ति के पेट से तीन घंटे के आपरेशन के बाद कई तरह का सामान निकाला गया. इसमें एयरफोन्स, राखियां, नट-बोल्ट, वॉर्शल, लॉकेट, पेच सहित अन्य सामान पेट से निकाला गया. वहीं, मोगा मेडिसिटी अस्पताल के निदेशक ने बताया कि व्यक्ति को 2 साल से पेट दर्द की समस्या थी. उनके पास सोमवार को उक्त मरीज इलाज के लिए आया था. मरीज के पेट में दर्द था और वह बुखार से तड़प रहा था.