Snakes found in car Meerut: मेरठ के रिहायशी इलाके में सांपों का झुंड कार में घुस गया. जब मोहल्ले वालों ने सांपों को कार में देखा तो हड़कंप मच गया आनन-फानन में सपेरे को बुलाया गया. सपेरा कार के आगे बीन बजाता रहा मगर सांप बाहर नहीं निकले, उसके बाद मकैनिक को बुलाया गया जिसने सपेरे की मदद से सांपों को कार से बाहर निकलवाया. यह पूरा घटनाक्रम करीब 24 घंटे चला और सांप 24 घंटे तक कार में ही कब्जा किए रहे. इस पूरे वाकए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.