Factory Fire Video: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर खेकड़ा तहसील के सामने स्थित राज्यमंत्री केपी मलिक के भाई की स्क्रैप फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग की ऊंची-ऊंची लपटों और घने धुएं को देख इलाके में हड़कंप मच गया. सुबह करीब 9:20 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. शुरुआती प्रयास विफल होने पर चार और दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ीं. सीएफओ अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, वेस्ट मटेरियल में गैस सिलेंडर लीकेज से आग लगी. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन एक हेड कांस्टेबल को दौरा आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह दूसरी बार है जब इस फैक्ट्री में आग लगी है. तीन महीने पहले तार गिरने से भी ऐसी घटना हुई थी.