Video: महराजगंज के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर पांच दिवसीय महराजगंज महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, प्रदेश सरकार के आयुष खाद्य सुरक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. कार्यक्रम स्थल पर कई स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई थी. इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शिल्पग्राम में हस्तशिल्प से बने कई उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया था. पांच दिनों तक चलने वाले महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी शामिल होंगे. जिसमें मुख्य रूप से बॉलीवुड की मशहूर गायिका मोनाली ठाकुर, गायक बी प्राक, भोजपुरी सिनेमा के नायक, गायक एवं सांसद मनोज तिवारी व अभिनेत्री अक्षरा सिंह शामिल होंगे. आज महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड की मशहूर गायिका मोनाली ठाकुर ने महोत्सव में अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. वीडियो देखें