Elephant Haridwar Video: हरिद्वार के बहादराबाद गांव में जंगल से भटक कर आए एक हाथी ने देर शाम अफरा-तफरी मचा दी. हाथी ने सड़क पर ट्रक और स्कूल वैन को रोक दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया. यह पूरा घटनाक्रम लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हाथी काफी देर तक बहादराबाद बाजार में उत्पात मचाता रहा, जिससे दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर हाथी के फोटो और वीडियो बनाने में जुटे रहे. वन विभाग की टीम हाथी को रोकने में असमर्थ रही.