Happy new year 2025: हर साल की तरह इस बार भी नये वर्ष 2025 पर दुधवा टाइगर रिजर्व में नया साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. 15 जनवरी तक दुधवा टाइगर रिजर्व के सभी गेस्ट हाउस हट्स की बुकिंग फुल हो गई है. इस बार बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी नए साल का जश्न मनाने टाइगर रिजर्व में आये हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व यूपी का एकमात्र विश्व प्रचलित उद्यान है. एक तरफ जहां पार्क में जहां दुर्लभ प्रजातियों के वन्य जीव देखने को मिलते हैं तो वहीं विभिन्न प्रकार की पंक्षियों की प्रजाति भी पायी जाती हैं जो बरबस ही आपका मन मोह लेती है और यही कारण है कि दुधवा सैलानियों की पहली पसंद रहता है.