Gyanvapi ASI Survey Update: वाराणसी स्थित ज्ञावापी के सर्वे का आज दूसरा दिन है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि एएसआई की टीम मस्जिद में घुस गई है और उसने वहां कई जगह और चीजों के सैंपल लिये हैं. मस्जिद के केयरटेकर एजाज अहमाद ने ASI के सर्वे के लिए मस्जिद का ताला खोला. वजूखाने को छोड़कर सभी जगहों का सर्वे किया जा रहा है.