Gonda Video Viral: गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में शृंगार कुंज मंदिर के पास एक युवक की नाले में गिरकर मौत हो गई, जिसका लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. शराब के नशे में धुत युवक कार के पीछे खड़ा था, अचानक नाले में गिरकर उसकी मौत हो गई. सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक युवक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और फोटो का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.